लोगो की फितरत होती है बदलने की
लोगो की फितरत होती है मुकरने की
लोग बदलते है तो चलता है!
हम बदलते है तो ज़माना "जलता" है!
तुझसे एक ख्वाहिश है ज़िन्दगी मिले दोबारा तो इन लोगो के बिच ना मिलना
तुझसे एक ख्वाहिश है ज़िन्दगी मिले दोबारा तो इन लोगो के बिच ना मिलना
ये वह लोग है जो तुझपे हँसते है, तुझीसे भीख भी मांगते है और तेरी ही चर्चा करते है!
दामन में इनके दाग हजार है! फिर भी दुसरो पे कीचड़ उछालना इनकी आदत है!
दामन में इनके दाग हजार है! फिर भी दुसरो पे कीचड़ उछालना इनकी आदत है!
हम तो अनजान निकले इनकी फितरत से सर्फ एक्सेल लेके पहुच गए!
ये करना नहीं जानते है! सिर्फ बातो के धनि होते है!
जब दुनिया डूबती है तो ये चैन से घर में सोते है!
निकलते है चाँद की तरह सूरज के ढल जाने के बाद!
जब मुसीबत टल जाती है तो आते है निभाने साथ!
लोगो की फितरत होती है मुकरने की
लोग बदलते है तो चलता है!
हम बदलते है तो ज़माना "जलता" है!
तुझसे एक ख्वाहिश है ज़िन्दगी मिले दोबारा तो इन लोगो के बिच ना मिलना
तुझसे एक ख्वाहिश है ज़िन्दगी मिले दोबारा तो इन लोगो के बिच ना मिलना
ये वह लोग है जो तुझपे हँसते है, तुझीसे भीख भी मांगते है और तेरी ही चर्चा करते है!
दामन में इनके दाग हजार है! फिर भी दुसरो पे कीचड़ उछालना इनकी आदत है!
दामन में इनके दाग हजार है! फिर भी दुसरो पे कीचड़ उछालना इनकी आदत है!
हम तो अनजान निकले इनकी फितरत से सर्फ एक्सेल लेके पहुच गए!
ये करना नहीं जानते है! सिर्फ बातो के धनि होते है!
जब दुनिया डूबती है तो ये चैन से घर में सोते है!
निकलते है चाँद की तरह सूरज के ढल जाने के बाद!
जब मुसीबत टल जाती है तो आते है निभाने साथ!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please inform direct to admin if things are not proper