उस नाम को लेना आसान है!(Original Version By Nagesh)(man mohan moorat teri prabhu)
उस नाम को लेना आसान है!
पर सुन पाना मुमकिन ही नहीं!
कह देना उसको आसान है!
पर समझाना मुमकिन ही नहीं!(१)
तू ध्यान लगा के सुरता संग,
स्वाद को उसके चख लेना!
ये बात कही नहीं जाती है,
इस बात को बांध के रख लेना!!
ये बात कही नहीं जाती है,
पर चुप रहना मुमकिन ही नहीं!!
उस नाम को लेना....(२)
बस कोल बचन की बातो को,
सिरहाने धर के सो जाना!!
शब्दो की ताकत कैसी है,
गुरुवचनो में तू खो जाना!!
रहना तू मगन बस नाम में ही,
पर पा जाना मुमकिन ही नहीं!!
उस नाम को लेना....(३)
घट घट में छिपा है सच उसका,
और वह तो नज़र आता ही नहीं!!
ले कर के उसके नाम का रथ,
अंधेरो से निकल पाता ही नहीं!!
पहियें रहना भी जरुरी है,
बिन ज्ञान के हांकन मुमकिन ही नहीं!!
उस नाम को लेना....(४)
पांच पच्चीस को बस कर देखो,
ब्रह्म के वेद को भेद कर देखो!!
आतम वेद समझ कर देखो,
सत समशीर पकड़ कर देखो!!
कहे "दास नागेश" एक बार ज़रा तुम!
नामुमकिन को मुमकिन कर देखो!
उस नाम को लेना....(५)
SantNagesh
Deepak Bapu
Shabd Swasthya Seva Sansthan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please inform direct to admin if things are not proper